अमेरिका में सबसे बड़े जहाज का ट्रायल शुरू, 100 किसी दूर से तबाह करेगा मिसाइल

कॉस्ट तकरीबन 28 हजार करोड़
– ट्रायल के दौरान इंजीनियर कम्प्यूटर और पावर सिस्टम चेक कर रहे हैं। इसके अलावा, परफॉर्मेंस टेस्ट भी होगा। साथ ही, जरूरतों के मुताबिक फेर-बदल किया जाएगा।
– इसे अगले साल यूएस नेवी के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 4.4 बिलियन डॉलर (लगभग 28,000 करोड़ रुपए) है।
– रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जुमवाल्ट’ क्लास के दो और शिप बनाए जाएंगे। और पढ़ें
– रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जुमवाल्ट’ क्लास के दो और शिप बनाए जाएंगे। और पढ़ें
You must log in to post a comment.