अमेरिका में ब्याज दरों पर फैसला आज, दरें बढ़ने से भारत पर होंगे ये 4 असर
अमेरिका में करीब दस साल बाद ब्याज दरें बढ़ाने पर आज फैसला हो सकता है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक मंगलवार को शुरू हो चुकी है और बुधवार देर रात फैसला आ जाएगा कि ब्याज दरों में क्या बदलाव हुआ। भारत सहित दुनिया भर की नजरें फेड के इस अहम बैठक पर टिकी हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी इकोनॉमी में रिकवरी को देखते हुए फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में चौथाई फीसदी तक की बढ़ोतरी का फैसला कर सकता है। यदि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ीं तो इसका असर दुनियाभर के कैपिटल मार्केट के साथ-साथ कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट पर होगा। भारतीय मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहेगा।
भारत पर होगें ये चार असर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ाता है तो इसका असर सीधा असर भारतीय इकोनॉमी पर पड़ेगा। और पढ़ें
You must log in to post a comment.