अमेरिका जाना महंगा हुआ, H1-B और L1 वीजा के लिए दोगुनी हुई फीस
अमेरिकी संसद ने H1-B और L1 वीजा की फीस दोगुनी करने को मंजूरी दे दी है। H1-B वीजा के लिए अब 2.5 लाख रुपए (4000 डॉलर) और L1 वीजा के लिए 2.8 लाख रुपए (4500 डॉलर) एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। यह बढ़ोत्तरी 10 साल के लिए की गई है। इस फैसले का सीधा असर भारतीय आईटी कंपनियों पर होगा।
पहले कितनी थी फीस?
एच1बी और एल1 वीजा के लिए फीस 190 डॉलर यानी 12 हजार रुपए है।
इसके अलावा अमेरिकी सरकार एच1बी के लिए 1.2 लाख रुपए और एल1 वीजा के लिए 1.5 लाख रुपए एक्स्ट्रा फीस भी वसूलती रही है।
इसी एक्स्ट्रा फीस में बढ़ोत्तरी की गई है।
इसी एक्स्ट्रा फीस में बढ़ोत्तरी की गई है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.