अमेरिका, चीन की कमजोरी के बीच मजबूत हो रहा भारतः ओईसीडी
अमेरिका, चीन की कमजोरी के बीच मजबूत हो रहा भारतः ओईसीडी
अमेरिका और खास तौर पर चीन समेत दुनियाभर की तमाम बड़ी अर्थव्यवस्थाएं कमजोर होती नजर आ रही हैं, लेकिन भारत की स्थिति मजबूत हो रही है। पेरिस के आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओएसईडी) ने गुरुवार को ऐसा कहा।
संगठन के मुताबिक आम तौर पर आर्थिक माहौल में कमजोरी के संकेत हैं। फिर भी यूरो जोन में स्थिरता है। वास्तव में फ्रांस और इटली जैसे यूरो जोन के देशों की ग्रोथ बढ़ रही है। इस मामले में भारत की स्थिति भी बहुत अच्छी है। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.