अजीम प्रेमजी बने भारत के सबसे बड़े दानी
चीन की कारोबारी पत्रिका हुरुन द्वारा 07 जनवरी 2016 को जारी रिपोर्ट के अनुसार विप्रो कंपनी के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए 27514 करोड़ रुपए दान किए.
सूचना प्रौद्योगिकी के अलावा विभिन्न कारोबार में अपनी धाक रखने वाले विप्रो कंपनी के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए 27514 करोड़ रुपए दान करके पिछले वर्ष देश के दानियों की सूची में अव्वल रहे.
चीन की कारोबारी पत्रिका हुरुन द्वारा ‘भारतीय दानी’ की सूची में अजीम प्रेमजी के बाद सार्वजनिक नीति, शिक्षा और शहरी गवर्नेंस पर 2404 करोड़ रुपए के दान के साथ नंदन रोहिणी निलकेणी दूसरे व उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के साथ ही सामाजिक विकास एवं शिक्षा के लिए 1322 करोड़ रुपए दान देकर इंफोसिस के संस्थापक एन नारायण मूर्ति इस परिवार में तीसरे स्थान पर रहे. और पढ़ें
You must log in to post a comment.