अंतरिक्ष अभियानों के लिए मानवरूपी रोबोट तैयार करने में जुटा NASA
नासा छह फुट लंबा एक मानवरूपी रोबोट विकसित कर रहा है, जो 5विष्य में अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल और क्षुद्रग्रहों पर जोखिम भरे और खतरनाक अभियानों में मदद पहुंचा सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नये मानवरूपी रोबोट को तैयार करने पर विचार कर रही है जो अंतरिक्षयात्रियों को भविष्य के अभियानों में मदद पहुंचा सकता है।नासा के लांगले रिसर्च सेंटर के साशा कोंगीयू एलिस ने एस्ट्रोवाच डॉट नेट को बताया कि मानव अभियान से पहले रोबोट भी विज्ञान अभियान के लिए शानदार साबित हो सकते हैं। यही कारण है कि एजेंसी छह फुट लंबा मानवरूपी रोबोट बना रही है जिसका नाम आर..5 है। इसे पहले वाकयरी के नाम से जाना जाता था। मशीन का वजन करीब 131 किलोग्राम है। इसे शुरूआत में आपदा राहत अभियानों के लिए बनाया गया था। और पढ़ें
You must log in to post a comment.